हमारी चिंता है कि दिल्ली NCR के लोगों को सांस लेने के लिए साफ़ हवा मिले : चीफ जस्टिस बोबडे
- महेश गुप्ता
Supreme Court appoints Ex Judge M.B. Lokur as one-man panel to prevent Stubble- Burning Smog
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा और यूपी में पराली जलाए जाने की समस्या पर नियंत्रण के लिये सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एम बी लोकुर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। चीफ़ जस्टिस एस ए बोबडे ने कहा कि हमारी चिंता है कि दिल्ली और NCR के लोगों को सांस लेने के लिए साफ़ हवा मिल सके।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा जस्टिस लोकुर समिति हर 15 दिन में सुप्रीम कोर्ट को पराली जलाने कि गतिविधि रोकने के मसले पर रिपोर्ट देगी।
संबंधित राज्य सरकारें इस कमेटी को उचित सुविधा मुहैया कराएंगी... सेक्रेट्रिएट, सुरक्षा और फाइनेंशियल सुविधाएं मुहैया कराएंगी... कमेटी 15 दिन में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी
सुप्रीम कोर्ट के आदेश लिखाए जाने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने जस्टिस लोकुर कमिटी का गठन किए जाने का विरोध किया। मेहता ने कहा कि वह हरियाणा और यूपी के लिए पेश हुए हैं। नई कमिटी की ज़रूरत नहीं। सरकार और EPCA इसपर काम कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उनका अनुरोध ठुकराते हुए कहा कि आदेश पारित किया जा चुका है।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा और पंजाब सरकार के वकीलों से पूछा कि क्या उनके पास NCC कैडेट्स की पर्याप्त संख्या है जो पराली की समस्या को लेकर जागरूकता फैलाने और किसानों के यहाँ जाकर पराली न जलाए जाने की अपील कर सकते हैं।
अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होगी
Supreme Court appointed Former Supreme Court judge, Justice M.B. Lokur as a one-man committee to monitor and prevent instances of stubble-burning by farmers in Punjab, Haryana and UP
Justice Lokur, helped by student volunteer forces deployed from NCC, Bharat Scouts and Guides and National Service Scheme, will protect Delhi-NCR from pollution caused by stubble-burning in the neighbouring Punjab, Haryana and Uttar Pradesh this winter.
Student forces will patrol highways and fields in Punjab, Haryana and UP and ensure that no fires are started in the fields.