सुप्रीम कोर्ट ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले की जांच की निगरानी को लेकर बड़ा संकेत दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने जांच की प्रगति को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की और कहा कि जांच हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो रही है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह इस पर विचार कर रहा है कि मामले की छानबीन पर हाई कोर्ट के रिटायर जज मॉनिटर करें।

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के रिटायर जस्टिस रंजीत सिंह का नाम सुझाया। इसके अलावा रिटायर जस्टिस राकेश कुमार जैन का भी नाम लिया। मामले की सुनवाई शुक्रवार तक टाल दी गई है।

 चीफ जस्टिस ने कहा कि हमारा विचार है कि यही समाधान होगा कि हाई कोर्ट के रिटायर जस्टिस केस की छानबीन को रोजाना बेसिस पर मॉनिटर करें। सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया कि सिर्फ एक आरोपी का मोबाइल क्यों सीज किया गया, बाकी का क्यों नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मामले की जांच अपेक्षा के अनुरूप नहीं हो रही है। सुप्रीम कोर्ट ने अलग-अलग एफआईआर में गवाहों को मिक्स करने पर भी नाराज़गी जताई।

यूपी सरकार के वकील हरीश साल्वे ने कहा कि सिर्फ एक ही आरोपी मोबाइल रखता था। सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर फिर दोहराया कि क्या एक ही मोबाइल रखता था ये बात आपने कहां लिखकर दिया। साल्वे ने कहा कि वह छानबीन कैसे हो इस पर निर्देश लेकर आएंगे।