दिल्ली हाईकोर्ट ने 2020 में दिल्ली दंगों के मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और शरजील इमाम समेत अन्य कई आरोपियों की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी हैं।

उमर खालिद और अन्य पर साजिश रचने का आरोप है, जिससे फरवरी 2020 में दिल्ली में दंगे भड़के थे। दिल्ली पुलिस ने उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य को दिल्ली दंगों की साज़िश रचने का मास्टर माइंड बताया था। गौरतलब है कि फरवरी 2020 में दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके में भीषण दंगे हुए थे, जिनमें हुई हिंसा में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और इसके अलावा सैकड़ों लोग घायल हो गए थे।