इलाहाबाद हाईकोर्ट में 26 नए जजों की नियुक्ति की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने केंद्र को भेजी
- Kanoon Live
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के लिए 26 जजों की नियुक्ति की सिफारिश की है जिनमें 12 जजों की नियुक्ति के लिए वकीलों के नामों का चयन किया गया है, साथ ही 14 न्यायिक अधिकारियों/जजों को भी हाई कोर्ट में प्रोन्नत करने का प्रस्ताव भेजा गया है। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिशें स्वीकार होने पर इलाहाबाद हाई कोर्ट को 26 नए जस्टिस मिल जाएंगे।
जिन वकीलों को हाई कोर्ट जज नियुक्त करने की सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने सिफारिश की है, उसमें स्वरूपमा चतुर्वेदी, विवेक सरन, अदनान अहमद, विवेक कुनमार सिंह, गरिमा प्रसाद, सुधांशु चौहान, अबधेश कुमार चौधरी, जय कृष्ण उपाध्याय, सिद्दार्थ नंदन, कुनाल रवि सिंह, इंद्रजीत शुक्ला और सत्य वीर सिंह हैं। इसके अलावा कोलेजियम ने उत्तर प्रदेश के 14 न्यायिक अधिकारियों/जजों को भी हाई कोर्ट का न्यायाधीश प्रोन्नत करने की सिफारिश की है।
कोलेजियम ने जिन न्यायिक अधिकारियों/जजों को हाईकोर्ट का जज प्रोन्नत करने की सिफारिश की है, उनके नाम आचल सचदेवा, बबिता रानी, डा. अजय कुमार-2, चवन प्रकाश, दिवेश चंद्र सामंत, प्रशांत मिश्रा-1, तरुण सक्सेना, राजीव भारती, पदम नारायण मिश्रा, लक्ष्मी कांत शुक्ला, जय प्रकाश तिवारी, देवेन्द्र सिंह-1, संजीव कुमार, वाणी रंजन अग्रवाल हैं।