आवारा कुत्तों के केस ने मुझे दुनियाभर में मशहूर कर दिया: SC जज विक्रम नाथ
- महेश गुप्ता

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस विक्रम नाथ ने दिल्ली में आवारा कुत्तों के केस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर मजाकिया टिप्पणी करते हुए कहा कि इस केस ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया है। उन्होंने चीफ जस्टिस बीआर गवई द्वारा यह केस सुनवाई के लिए उन्हें सौंपने पर धन्यवाद दिया, जिसकी वजह से उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। जस्टिस विक्रम नाथ फरवरी 2027 में भारत के चीफ जस्टिस बनने वाले है।
गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों के केस में पुराने फैसले को हाल में ही सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया था। यह फैसला सुनाने वाले सुप्रीम कोर्ट की इस बेंच का नेतृत्व करने वाले जस्टिस
विक्रम नाथ ने अब एक मजाकिया टिप्पणी करते हुए कहा कि इस केस ने उन्हें दुनियाभर में मशहूर कर दिया है।
तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक कार्यक्रम में जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि इतने दिनों से मुझे कानूनी क्षेत्र में अपने छोटे से काम के लिए जाना जाता था, लेकिन मैं आवारा कुत्तों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे न केवल इस देश में, बल्कि पूरी दुनिया में नागरिक समाज में पहचान दिलाई।
जस्टिस विक्रम नाथ फरवरी 2027 में भारत के चीफ जस्टिस बनने वाले है।