पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विपुल पंचोली को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेद 124(2) के तहत अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए की है। जस्टिस पंचोली का कार्यकाल सुप्रीम कोर्ट में उनकी पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा।सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति सूची के अनुसार जस्टिस पंचोली 3 अक्टूबर 2031 को देश के चीफ जस्टिस बनेंगे जिनका कार्यकाल डेढ़ साल तक रहेगा।

जस्टिस पंचोली का तबादला जुलाई 2023 में गुजरात हाई कोर्ट से पटना हाई कोर्ट में हुआ था। 28 मई 1968 को जन्मे जस्टिस पंचोली ने सितंबर 1991 में वकालत शुरू की थी, जिन्हें 1 अक्तूबर 2014 को गुजरात हाई कोर्ट का अतिरिक्त जज नियुक्त किया गया था और 10 जून 2016 को स्थायी जज बनाया गया था। अब वे सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में अपनी सेवाएं देगें।