सुप्रीम कोर्ट की तरफ से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारतीय सेना पर टिप्पणी के मामले में लगी फटकार पर प्रियंका गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के जज यह तय नहीं कर सकते कि कौन व्यक्ति सच्चा भारतीय है।

प्रियंका गांधी ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर अपने भाई राहुल गांधी का बचाव किया है। प्रियंका ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के जज यह तय नहीं कर सकते कि कौन व्यक्ति सच्चा भारतीय है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ लखनऊ की एक अदालत में चल रही मानहानि मामले की कार्यवाही पर सोमवार को रोक लगाई, लेकिन साथ ही कहा कि अगर राहुल गांधी सच्चे भारतीय हैं, तो उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। सुप्रीम कोर्ट की यह टिप्पणी राहुल गांधी के उस बयान को लेकर थी, जो उन्होंने दिसंबर 2022 में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान भारतीय सेना को लेकर दिया था।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से कहा, 'माननीय सुप्रीम कोर्ट के जजों का मैं सम्मान करती हूं, लेकिन यह तय करना उनका काम नहीं है कि कौन सच्चा भारतीय है। विपक्ष के नेता का काम होता है सरकार से सवाल पूछना और उसे चुनौती देना।' उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सेना का बहुत सम्मान है और वह कभी भी सेना के खिलाफ कुछ नहीं कह सकते। प्रियंका गांधी ने कहा, 'राहुल सेना का हमेशा सम्मान करते हैं। उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।'

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 9 दिसंबर 2022 को 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान एक भाषण में हमारी सेना से जुड़ा बयान दिया था, जिसे लेकर उनके खिलाफ एक शख्स द्वारा लखनऊ की अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उस मामले की सुनवाई पर फिलहाल रोक लगाते हुए राहुल गांधी राहत दी, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि 'एक सच्चा भारतीय ऐसा बयान नहीं देगा।'