मुंबई की अदालत में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करने की मांग को लेकर एक और याचिका दायर हो गई है। याचिका में कोर्ट से कंगना रनौत पर राजद्रोह के अपराध और दो धर्मों के बीच सांप्रदायिक तनाव भड़काने की दफाओं के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने की मांग की गई है। याचिका पर 10 नवंबर को सुनवाई होगी। कंगना रनौत के खिलाफ यह याचिका मुंबई की अंधेरी कोर्ट में अर्जी दायर की गई है

याचिकाकर्ता वकील अली कासिफ खान देशमुख ने अंधेरी की मजिस्ट्रेट कोर्ट में कंगना के खिलाफ अदालत की अवमानना का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज करने की शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि कंगना ने अदालत के प्रति दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक ट्वीट कर 'पप्पू सेना' की संज्ञा दी, जो कि अदालत की अवमानना है। इससे पहले कंगना के खिलाफ एक और मामले में बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर आपराधिक मामला दर्ज हो चुका है. इस मामले में याचिकाकर्ता ने कंगना रनौत के ट्वीट और मीडिया में दिए गए बयानों में हिंदू और मुस्लिम कलाकारों को बांटने, सामाजिक विद्वेष फैलाने का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी। शिकायतकर्ता ने कंगना के मुंबई के हालात की तुलना PoK से करने की टिप्पणी का भी उल्लेख किया है. जिसमें कंगना की बहन रंगोली को भी आरोपी बनाया गया है। बांद्रा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली को 26 और 27 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया हुआ है।