दिल्ली के उपराज्यपाल ने पूर्णिमा गुप्ता को दिल्ली सरकार के डायरेक्टर ऑफ प्रॉसिक्यूशन पद का कार्यभार सौंपा। पूर्णिमा गुप्ता सबबपहले असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर पद पर नियुक्त हुईं थीं, और फिर दिल्ली पुलिस के कई ज़िलों की चीफ प्रोसिक्यूटर के पदों पर रह चुकी हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली के एलजी ने चीफ प्रोसिक्यूटर पूर्णिमा गुप्ता को डायरेक्टर प्रॉसिक्यूशन का कार्यभार सौंपा है। उन्होंने आदेश जारी होने के बाद अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। दिल्ली के होम डिपार्टमेंट के स्पेशल सेक्रेटरी की ओर जारी ऑर्डर में कहा गया है कि एलजी ने पूर्णिमा गुप्ता को दिल्ली सरकार के डायरेक्टर ऑफ प्रॉसिक्यूशन पद का कार्यभार दिया है। पूर्णिमा गुप्ता कई बड़े विभागों में काम कर चुकी हैं।

क्या होता है डायरेक्टर ऑफ प्रॉसिक्यूशन?
दिल्ली सरकार का डायरेक्टर ऑफ प्रॉसिक्यूशन दिल्ली पुलिस की ओर से दिल्ली की जिला अदालतों व निचली अदालतों में पेश होने वाले तमाम सरकारी वकीलों का चीफ होता है। 1994 में असिस्टेंट पब्लिक प्रोसिक्यूटर के तौर पर पूर्णिमा गुप्ता नियुक्त हुई थीं। वह दिल्ली पुलिस की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट तीस हज़ारी कोर्ट, नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट रोहिणी कोर्ट, नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पटियाला हाउस कोर्ट, एंटी करप्शन ब्रांच और क्राइम ब्रांच में चीफ प्रोसिक्यूटर रह चुकी हैं।

इसके अलावा दिल्ली में कई पुलिस अधिकारियों के भी हुए थे ट्रांसफरहाल ही में दिल्ली पुलिस में 41 आईपीएस और दानिप्स रैंक के अफसरों के ट्रांसफर हुए हैं। इसके साथ ही नौ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी भी बदले गए हैं। आईपीएस निधि वाल्सन को 5th बटालियन से आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट का डीसीपी बनाया गया है। वहीं इस डिस्ट्रिक से रवि कुमार सिंह को साउथ ईस्ट जिले का डीसीपी बनाया गया है। इसमें नबम गुंटेस, वीनू बसंल, महेंद्र नाथ तिवारी, सीपी सुमन गोयल, विजय कुमार, संजय कुमार त्यागी, मोनिका भारद्वाज, अमित रॉय, एसके तिवारी समेत कई अधिकारी शामिल हैं। ज्यादातर अधिकारी पहले से दिल्ली में तैनात था। वहीं कुछ अफसरों को दूसरे केंद्र शासित राज्यों से दिल्ली लाया गया है।