अनाथ बच्चों के साथ दीपावली की ख़ुशियाँ
- Kanoon Live
सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट पौलॉमी पाविनी शुक्ला ने लखनऊ में प्राग नारायण मार्ग स्थित राजकीय अनाथालय में अनाथ बच्चों के साथ दीपावली मनाई। इस अवसर पर उनके साथ उनके पति प्रशांत शर्मा, आई० ए० एस० भी उपस्थित थे जिन्होंने अनाथ बच्चों के बीच मिठाई, चॉकलेट और बच्चों को स्वेटर व गर्म कपड़े भी वितरित किए। श्रीमती पौलॉमी और उनके पति प्रशांत शर्मा कई वर्षों से सभी त्यौहार अनाथालयों में जाकर बच्चों के साथ मनाते हैं।
उल्लेखनीय है कि एडवोकेट पौलॉमी पाविनी शुक्ला ने देशभर में अनाथ बच्चों की दुर्दशा पर Weakest on Earth - Orphans of India पुस्तक लिखी, जिसे प्रकाशन संस्थान Bloomsbury ने प्रकाशित किया और अनाथ बच्चों को समान अवसर व सुविधाएँ दिलवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका भी दायर की है।