वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से संबद्ध जगन्नाथ विश्व लॉ कालेज देहरादून के LL.B. पांचवें सेमिस्टर के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की जाँच को लेकर भारी नाराजगी व असंतोष है। इस मुद्दे को लेकर कालेज के छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। छात्रों के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात कर अपनी नाराजगी जताई और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच कराने की मांग की। पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम दो दिन पहले जारी हुआ है।


छात्रों का कहना है कि इस बार की परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं की जांच सही ढंग से नहीं की गई है, उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करने वाले शिक्षकों ने बेहद लापरवाही और मनमानी की है जिसके चलते छात्रों को काफी कम अंक दिए गए हैं, जोकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों की समस्या को सुना और आश्वासन दिया है कि पांचवें सेमिस्टर की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच एवं मूल्यांकन सही तरीके से करवाया जाएगा।

छात्रों ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से मुलाकात के बाद बताया कि छात्रों के द्वारा वीर माधव सिंह भंडारी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर से मुलाकात की गई जिसमें छात्रों की परीक्षा का जो भी हनन हुआ है, जिसमें काफी कम अंक दिखाई दे रखे हैं, अगर जल्द से जल्द इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई तो छात्र उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे, इसके लिए छात्रों के साथ DAV पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संग्राम सिंह पुंडीर और NSUI के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी का भी साथ मिला।