Supreme Court dismisses a petition seeking waive off examination fees for students of classes 10 and 12 in the wake of COVID-19 pandemic

सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्रों को सुप्रीम कोर्ट से झटका,  छात्रों की परीक्षा फीस माफ नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड की परीक्षा फीस माफ करने की माँग वाली याचिका खारिज की।
सोशल ज्‍यूरिस्‍ट नाम के एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट, CBSE और दिल्‍ली सरकार से कोरोना वायरस महामारी के चलते वर्तमान सत्र की एग्‍जाम फीस माफ करने का आग्रह किया था। इस याचिका में कोरोना काल में अभिभावकों की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला दिया गया था।
सोशल ज्‍यूरिस्‍ट नाम के एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट, CBSE और दिल्‍ली सरकार से कोरोना वायरस महामारी के चलते वर्तमान सत्र की एग्‍जाम फीस माफ करने का आग्रह किया था। इस याचिका में कोरोना काल में अभिभावकों की खराब आर्थिक स्थिति का हवाला दिया गया था।

याचिकाकर्ता के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि CBSE पहले 10वीं के छात्रों से परीक्षा फीस के रूप में 375 रुपये लेती थी और 12वीं के छात्रों को 600 रुपये।लेकिन 2019 में CBSE ने इसे बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया है। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की कि परीक्षा के लिए पुराने एग्जाम फीस को लागू किया जाए। इस पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस आर सुभाष रेड्डी और जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने कहा कि कोई अदालत सरकार को ऐसा करने का निर्देश कैसे दे सकती है? आपको सरकार को यह प्रतिवेदन देना चाहिए। यह कहते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। 

एग्जाम सेंटर्स को गूगल मैप से जोड़ा जाएगा 

CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर्स को गूगल मैप से जोड़ा जाएगा और एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर की लोकेशन दी जाएगी जिससे छात्रों को परीक्षा केन्द्र तक पहुंचने में सुविधा होगी। CBSE गूगल मैप से सभी एग्जाम सेंटर्स को जोड़ा जाएगा। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड जारी होने के बाद गूगल मैप्स ऐप को डाउनलोड कर सकेंगे और एडमिट कार्ड पर दिए गए लोकेशन की मदद से आसानी से एग्जाम सेंटर तक पहुंच जाएंगे। 

एग्ज़ाम की डेटशीट जल्द जारी होगी 

CBSE 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जल्द जारी करेगा। बोर्ड की तरफ से साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की तीनों स्ट्रीम के लिए डेटशीट सीबीएसई वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी होगी। पहले 12वीं की परीक्षाओं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल जारी होगा, इसके बाद लिखित परीक्षा की डेटशीट जारी होगी। CBSE हर साल बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन मार्च में करता है, जबकि प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन जनवरी या फरवरी में होता है। लेकिन इस बार कोरोना के कारण एकेडमिक सेशन में हुई देरी के चलते सभी शैक्षणिक कार्य बाधित हुए हैं।