IndiGo मामले पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
- महेश गुप्ता
एयरलाइन कंपनी IndiGo के संकट और यात्रियों की परेशानी को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।इस याचिका का जिक्र एक वकील ने किया था, जिन्होंने कहा कि देश के 95 एयरपोर्ट पर 2500 फ्लाइट्स में देरी हुई है, और लोगों को इसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है।
चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हम समझते सकते हैं कि लाखों लोग फंसे हुए हैं। हो सकता है कि कुछ लोगों को अर्जेंट काम हो, और वे नहीं कर पा रहे हों... लेकिन फिर भारत सरकार ने इस मामले पर ध्यान दिया है। ऐसा लगता है कि समय पर कदम उठाए गए हैं। हमें अभी कोई अर्जेंटिटी नहीं दिख रही है।
इसके अलावा केंद्र सरकार और इंडिगो संकट से प्रभावित लोगों को सहायता और उचित धन वापसी प्रदान करने के निर्देश देने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका दिल्ली हाईकोर्ट भी पहुंची है, जिसपर हाईकोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा।

