कलकत्ता हाई कोर्ट के जज जस्टिस जोयमाला बागची सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त
- महेश गुप्ता
नई दिल्ली। कलकत्ता हाई कोर्ट के जज जस्टिस जोयमाला बागची सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हो गए हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 6 मार्च को उनके नाम की सिफारिश भेजी थी. अब राष्ट्रपति ने इस सिफारिश को स्वीकार कर लिया है. सुप्रीम कोर्ट के जजों के मौजूद वरिष्ठता क्रम के हिसाब से भविष्य में जस्टिस बागची देश के चीफ जस्टिस बनेंगे
जस्टिस के वी विश्वनाथन के रिटायरमेंट के बाद 26 मई 2031 को जस्टिस बागची देश के चीफ जस्टिस बनेंगे. वह इस पद पर चार महीने के लिए रहेंगे और अक्टूबर में रिटायर हो जाएंगे.