योगी के नेम प्लेट आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
- महेश गुप्ता
सुप्रीम कोर्ट से यूपी की योगी सरकार को बड़ा झटका लगा है। कांवड़ यात्रा मार्ग में दुकानों व ठेलों पर नेम प्लेट लगाने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक… यूपी, एमपी और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी। सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली खाने-पीने चीजों की दुकानों व रेहड़ी-ठेलों पर नेम प्लेट लगाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। सर्वोच्च अदालत ने राज्य सरकार के इस आदेश पर अंतरिम रोक लगाते हुए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड सरकार को नोटिस जारी किया है। यह अंतरिम रोक 26 जुलाई तक लगाई गई है, उसी दिन मामले पर अगली सुनवाई होगी।इस मामले में एक एनजीओ ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।