मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट का झटका, ईडी निदेशक को हटाने का आदेश
- महेश गुप्ता
सुप्रीम कोर्ट से केंद्र की मोदी सरकार को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा को तीसरी बार सेवा विस्तार देने का आदेश रद्द कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को कहा है कि 15 दिनों के अंदर ईडी के नए निदेशक की नियुक्ति की जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने आदेश सुनाते हुए कहा कि तीसरी बार विस्तार कानून के तहत अमान्य है। प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक संजय कुमार मिश्रा का कार्यकाल 31 जुलाई, 2023 को समाप्त होने वाला है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश देते हुए कहा कि केंद्र सरकार के पास कार्यकाल बढ़ाने का अधिकार नहीं है।
सामाजिक कार्यकर्ता और मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की महासचिव जया ठाकुर द्वारा दायर एक याचिका में प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक के रूप में संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल के विस्तार के लिए केंद्र द्वारा पारित नवंबर 2021 के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है। मामले में याचिकाकर्ता एडवोकेट एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के सामने कहा था कि सरकार संविधान के प्रावधान को बदलने के लिए अध्यादेश जारी नहीं कर सकती है और न ही लोकसभा और न ही राज्यसभा ने इसे पारित किया है।